संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेघालय की विधानसभा में राज्यपाल के हिंदी में अभिभाषण पर हंगामा, कई विधायकों ने किया वॉकआउट

चित्र
देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदी भाषा को लेकर चल रहे घमासान के बीच मेघालय विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के दौरान भारी हंगामा देखा गया. वो विधानसभा को हिंदी में संबोधित कर रहे थे, जिससे वॉयस ऑफ द पीपल्स पार्टी (वीपीपी) के विधायक नाराज हो गए. विधानसभा अध्यक्ष थॉमस ए संगमा और मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि राज्यपाल का अनुवाद किया हुआ अभिभाषण वितरित किया गया है क्योंकि अंग्रेजी में उनके पढ़ने की कुछ सीमाएं हैं. हालांकि, वीपीपी के अध्यक्ष आर्डेंट बसईऑवमोइत और तीन अन्य पार्टी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इससे पहले सीएम संगमा और आर्डेंट के बीच नोंकझोंक भी देखी गई. आर्डेंट बसईऑवमोइत ने कहा कि मेघालय हिंदी भाषी राज्य नहीं है और राज्यपाल का हिंदी में भाषण लोगों की भावनाओं के खिलाफ है. क्या बोले आर्डेंट? आर्डेंट ने विधानसभा में कहा, ‘‘हमें हिंदीभाषी राज्यपाल भेजे जाते हैं. वे क्या कह रहे हैं, हमें समझ नहीं आया, इसलिए हम वॉकआउट कर रहे हैं.’’ उन्होंने सदन से वॉकआउट करते हुए कहा, ‘‘हम इस कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनना चाहते और जो अपमा...

चैत्र नवरात्रि से पहले घर से तुरंत निकाल दें 4 चीजें, मां दुर्गा हो जाएंगी नाराज, जीवन में आ सकती हैं समस्याएं

चित्र
चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व 22 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरु हो रहा है. चैत्र नवरात्रि के पूर्व सभी लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं. इसके पीछे बड़ा कारण है नकारात्मकता को दूर करना और सात्विक वातावरण तैयार करना, ताकि घर में 9 दिनों तक मां दुर्गा का वास हो. 9 दिनों तक इसलिए क्योंकि नवमी के बाद मां दुर्गा पृथ्वी लोक से विदा हो जाती हैं. आप भी चैत्र नवरात्रि का व्रत रखने वाले हैं तो उससे पहले अपने घर से उन वस्तुओं को निकाल दें, जो नकारात्मकता और वास्तु दोष पैदा करती हों. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि नवरात्रि से पूर्व किन वस्तुओं को घर से निकाल देना चाहिए. 1. खंडित और आभा खो चुकी मूर्तियां: यदि आपके पूजा घर में कोई मूर्ति या तस्वीर टूट गई है. कोई ऐसी मूर्ति है, जो कांतिहीन हो गई है, उसका रंग उतर चुका है तो आप ऐसी मूर्तियों को विसर्जित कर दें. घर से निकाल दें. इससे वास्तु दोष पैदा होता है और इनकी पूजा भी वर्जित है. 2. तामसिक वस्तुएं: चैत्र नवरात्रि के समय में लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा, सिगरेट या अन्य प्रकार की...